Home छत्तीसगढ़ बाइक सवार नशे में थे धुत्त, ट्रेलर से टकराई , दो की...

बाइक सवार नशे में थे धुत्त, ट्रेलर से टकराई , दो की मौत

52
0

कोरबा-चांपा मार्ग पर हुआ हादसा
कोरबा।
कोरबा-चांपा मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौका स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 युवक घायल हो गए हैं। चारों युवक एक बाइक में सवार होकर भीकासरई गांव में आयोजित बुगी-बुगी कार्यक्रम देखने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुरूडीह निवासी अजय कंवर एवं फेकापहरी निवासी अजय कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे ग्राम भीकासरई में आयोजित बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता देखने जा रहे थे। उरगा रेलवे क्रासिंग के पास अंधेरे में सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी-04जेए-7643 से बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे अजय कंवर व उसके पीछे बैठे अजय के सिर पर गंभीर चोट आई। मौका स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य साथी दूर जा गिरे जिन्हें भी चोटें आई है। उरगा पुलिस के अनुसार चारों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है वहीं मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक दिन पहले हुई थी शिक्षक की मौत
कोरबा-चांपा मार्ग बरपाली के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक जा टकराई थी। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई थी। वहीं उसके दो साथी घायल हो गए थे। सड़क किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।
रेडियम पट्टी की जांच नहीं
यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में भारी वाहनों के पीछे रेडियम लगाने का अभियान चलाया करती थी ताकि अंधेरे में खड़े भारी वाहनों का पता चल सके। लाइट पडऩे पर रेडियम पट्टी चमकती है, इससे दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है लेकिन लंबे समय से यातायात पुलिस द्वारा इस दिशा में अभियान नहीं चलाया जा रहा है। साथ ही सड़क किनारे खड़े इक्का-दुक्का वाहनों पर ही कार्यवाही की जाती है जिसके कारण इस तरह के हादसों में इजाफा हुआ है।