Home देश यूक्रेन से 240 लोगों को लेकर 1और फ्लाइट दिल्ली पहुंची

यूक्रेन से 240 लोगों को लेकर 1और फ्लाइट दिल्ली पहुंची

39
0

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच आज जंग का 5वां दिन है. ऐसे में वहां से लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को ऑपरेशन गंगा के तहत 6वीं फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची. बता दें कि Air India की फ्लाइट AI1940 से 240 स्टूडेंट्स को यूक्रेन से नई दिल्ली लाया गया है।
182 भारतीयों को लाएगी एक फ्लाइट सुबह पहुंचेगी
बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत ही एयर इंडिया की एक फ्लाइट एक्सप्रेस IX 1201 सोमवार को दोपहर 1:50 बजे मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए रवाना हुई. ये फ्लाइट बुखारेस्ट में स्थानीय समय के अनुसार 6:15 बजे बुखारेस्ट पहुंच जाएगी. इस विमान में 182 लोगों को लाया जाएगा. ये फ्लाइट बुखारेस्ट से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी. जो कि कल सुबह 9:30 बजे मुंबई पहुंचेंगी।
भारतीयों के लिए पोलैंड ने कही ये बात
भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ओ ने कहा कि भारतीय छात्रों के लिए विशेष उड़ानें संचालित की जा रही है. इस काम में पोलैंड भारत का पूरा सहयोग कर रहा है. साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक बिना वीजा के पोलैंड बॉर्डर पार कर सकते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा, 8 हजार भारतीयों को लाया गया
बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है. वहां के हालात काफी क्रिटिकल हैं. कई जगह तो काफी खतरा है. ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके, अपने लोगों को वहां से निकाल लें. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी तक यूक्रेन से 8 हजार भारतीयों को लाया जा चुका है।