Home छत्तीसगढ़ फायनेंस कंपनी के नाम पर करोड़ो ठगे, अब खाएगा जेल की हवा

फायनेंस कंपनी के नाम पर करोड़ो ठगे, अब खाएगा जेल की हवा

59
0

कोलकाता से मास्टर मांइड को पुलिस ने पकड़ा
कोरबा।
डाल्फीन इंफ्रा पावर प्रोजेक्ट फायनेंस कंपनी खोलकर जिले के लोगों को चूना लगाने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी को कोरबा लाया गया, जहां न्यायिक रिमांड पर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार डाल्फीन इंफ्रा पावर प्रोजेक्ट फायनेंस कंपनी का छत्तीसगढ़ प्रदेश के डायरेक्टर के रूप में कोलकाता से आकर मोहल्ला वार्ड एवं थाना नेताजी नगर जिला कोलकाता निवासी कौशिक दत्ता पिता आशीष कुमार दत्ता 45 वर्ष कोरबा में वर्ष 2012 से 14 तक रहा। इस दौरान उसने अपने मातहत बचत अभिकर्ताओं के माध्यम से अखबार, चैनल एवं पाम्पलेट आदि के माध्यम से 3 एवं 6 वर्ष में जमा की गई रकम को 2 एवं 3 गुना करने का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपए 100 के लगभग लोगों से अपने फायनेंस कंपनी में जमा करा लिया। 3 वर्ष पूर्ण होने पर जब बचतकर्ता उपरोक्त कंपनी के कार्यालय में अपनी रकम लेने के लिए पहुंचे तो कंपनी के कार्यालय का ताला बंद कर कंपनी के सभी लोग गायब हो गये।
इस मामले में एसपी कोरबा से शिकायत की गई थी। लंबी शिकायत जांच के बाद मौजूदा एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम को कोलकाता रवाना किया गया। पुलिस टीम ने एक सप्ताह तक थाना कसबा, नेताजी नगर पासद्रोणी, रिजेंट पार्क, बेनिया पुकूर, ईडन गार्डन तथा विक्टोरिया पार्क आदि क्षेत्रों में पुलिस पतासाजी करने के उपरांत मुख्य आरोपी कौशिक दत्ता को हिरासत में ले लिया। जिसे देर रात कड़े पहरे में सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 435/15 धारा 420, 406, 409, 120 बी 34 भादवि एवं धारा 10 पीडीआई एवं धारा 4 मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत उसे कोरबा न्यायालय पेश किये जाने की वैधानिक कार्रवाई की गई।