Home मध्यप्रदेश पन्ना की नेहा शर्मा ने MPPSC exam में सभी को पीछे छोड़ते...

पन्ना की नेहा शर्मा ने MPPSC exam में सभी को पीछे छोड़ते हुए सीएमओ पद प्राप्त किया

7
0

पन्ना
 होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत को बुंदेल खण्ड के पन्ना स्थित धाम मोहल्ला निवासी कुमारी नेहा शर्मा नें कर दिखाया है। नेहा शर्मा ने विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ दृणता एवं धैर्य का परिचय देते हुए एमपी पीएससी में सीएमओ का पद प्राप्त कर बुंदेलखण्ड के साथ धामी समाज का नाम रोशन किया है। नेहा शर्मा ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के साथ दर्पण सिविल सविसेस भोपाल के राकेश नागर, पन्ना की टेम्पल कोचिंग क्लासेेस के राजेश अग्रवाल को देती हैं। इस उपलब्धि पर नेहा शर्मा के पूरे रिस्तेदारों व परिवार के लोगों ने बधाई के साथ आशीर्वाद दिया है।

माता-पिता का सपना किया पूरा
परमधामवासी पिताश्री कृष्ण गोपाल शर्मा एवं माता अनीता जी की लाड़ली कुमारी नेहा के लिए पिता कृष्ण गोपाल हमेशा से मार्ग दर्शक के रूप मे उसके साथ जब तक थे वे हमेशा उसके बढ़ते कदम में हर तरीके से सहयोग करते रहे। पिता जी के साथ छोड़ने के बाद बड़े भाई विनय एवं माता अनीता जी के साथ मिल कर अपने को संभाला और लगातार संघर्ष के बाद पहली नौकरी 2019 में मंडी इंस्पेक्टर के पद पर पवई में पदस्थ हुई। इसके बाद भी बिना किसी से बताए वे एमपीपीएससी की तैयारी नौकरी के बाद मिलने वाले समय में करती रहीं।

आशीर्वाद के साथ मिल रही बधाईयां
इस उपलब्धि पर श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट पन्ना के धर्मगुरु डॉ. दिनेश पंडित जी साथ महाप्रबंधक डी.बी.शर्मा एवं ट्रस्टीगणों, सभी मंदिर श्री के पुजारीगण के साथ धामी भाई वृह्द कमेटी पन्ना के सभी पदाधिकारीगणों के साथ मौसा-मौसी में श्रीमती सरोज बृजेश पंडित(मुन्नी बहन),श्रीमती शशि यशवंत शर्मा, श्रीमती रीता राजेश शास्त्री, श्रीमती संगीता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती प्रीति राजेश धामी एवं मामा-मामी में प्रमोद-सुमन शर्मा, राजेश-गीता शर्मा, मनीष -रचना शर्मा के साथ समस्त परिवार ने नेहा शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here