Home छत्तीसगढ़ टला बड़ा हादसा, इंडिगो फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश

टला बड़ा हादसा, इंडिगो फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश

8
0

रायपुर

 माना विमानतल में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक व्यक्ति ने इंडिगो फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने इमरजेंसी डोर को खोलने की कोशिश की. क्रू मेंबर्स ने 44 वर्षीय व्यक्ति को रोका और प्लेन से उतारा दिया.

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार  माना विमानतल पर टेक आफ के पहले विमान के भीतर एयर होस्टेस यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा का डेमो दे रही थीं. उस दौरान एक यात्री ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने का कोशिश की.

यात्री को इमरजेंसी डोर खोलते देख क्रू मेंबर्स में अफरा-तफरी मच गई. क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर को पकड़ा और पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया. बताया जा रहा है कि राजिम निवासी यह यात्री सपरिवार दिल्ली जा रहा था. उसकी सीट इमरजेंसी गेट के पास अलाट थी. माना थाना पुलिस इस संबंध में यात्री से पूछताछ में जुटी है. फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की सावधानी के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here