Home छत्तीसगढ़ 90 विधानसभा के लिए बन रहा रोड मैप, 2023 की तैयारी के...

90 विधानसभा के लिए बन रहा रोड मैप, 2023 की तैयारी के लिए लेंगे फीड बैक

39
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस रणनीतिक अंदाज में लगातार विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए अहम जिम्मेदारी निभायी है,आलाकमाान ने छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव के लिए लगभग फ्री हैंड कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री अगले चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे हैं,यूपी के अंतिम चरण का चुनाव खत्म होते ही छग विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जायेगा। इसके बाद बघेल 90 विधानसभा में पहुंचेंगे,जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां और जहां नहीं हैं वहां का भी फीड बैक अगले चुनाव के दृष्टिकोण से लेंगे। इस आधार पर विधायकों की हकीकत जानने का मौका भी मिल जायेगा। साथ ही सरकार के कामकाज का आकलन भी कर लेंगे। किसी भी विधानसभा के किसी भी जगह पर वे पहुंचेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है।
इस बीच संगठन ने भी बूथ स्तर पर जाकर कामकाज तेज कर दिया है। सदस्यता अभियान चल ही रहा है। फिर शुरू होगा ब्लाक जिला स्तर पर सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर का। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा, जनसभा होगी और समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से मुलाकात और संगठन की समीक्षा का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा। इस दौरे में मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक के बारे में लोगों से फीडबैक में लेंगे विधायक भी चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में आएं ताकि जो लंबित काम है उन्हे पूरा करवाया जा सके। बघेल का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसम्बर को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 2023 के चुनाव पर बात हुई थी। उस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, विधायक अपने क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय रहें। अगले चुनाव में उनको जिताकर लाने की जिम्मेदारी उनकी है। मुख्यमंत्री ने उसी बैठक में कहा था, वे हर विधायक के क्षेत्र में जाएंगे।