Home छत्तीसगढ़ सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करने की माँग

सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करने की माँग

36
0

राजनांदगाँव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई ने आजादी के पूर्व से चली आ रही महँत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति हॉकी प्रतियोगिता को आयोजित कर, इसको कड़ी अनवरत जारी रखने को कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महँत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को इस बात का हवाला देकर स्थगित कर दिया गया था कि, जब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे और स्थिति सामान्य हो जाएगी तब यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अब समय आ चुका है कि, देश की इस प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन पर पुनर्विचार किया जाए। स्टेडियम समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह प्रतियोगिता 2021 दिसंबर माह के अंत मे होने वाली थी। इसके बाद जनवरी माह में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की सहमति बनी। देश के सभी नामी गिरामी टीमों से भी संपर्क साधकर उन्हें प्रतियोगिता में आमंत्रित करने की प्रक्रिया और आयोजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी थी। ऐन मौके पर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी और आयोजन के शुरू होने से ही पहले पर पानी फिर गया। अब जब सब कुछ सामान्य हो चुका है और स्थिती नियंत्रण में है। जिले से धारा 144 भी हटा ली है और सभी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों को सशर्त अनुमति देने का क्रम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में केवलमात्र अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को टाले रखना या स्थगित करने की सोचना भी सँस्कारधानी की खेलप्रेमी जनता को निराश कर देने जैसा कदम होगा। फरवरी माह अब बीतने को है। तापमान भी धीरे- धीरे अब बढ़ने लगेगा। वातावरण में धीरे – धीरे गर्माहट आने लगेगी। इसका बहाना बनाकर यदि स्टेडियम समिति आयोजन को टालने या स्थगित करने की सोचता भी है तो इसके विकल्प के रूप में यह प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता रात में भी कराई जा सकती है। ऐसा पहली बार नही होगा जब यह प्रतियोगिता रात्रिकालीन कराई जाएगी। इससे पूर्व भी हॉकी की इस नर्सरी में अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में यह प्रतियोगिता रात्रिकालीन कराई गई थी। हिन्दू युवा मंच ने सँस्कारधानी नगरी के खेल प्रेमी जनता की भावना का ख्याल रखते हुए देश की प्रतिष्ठित सर्वेश्वर दास स्मृति अखील भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को आयोजित करने की दिशा में कदम उठाने की माँग कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से की है।