Home देश पंजाब नेशनल बैंक से पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, सीबीआई को जांच...

पंजाब नेशनल बैंक से पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, सीबीआई को जांच सौंपने की तैयारी

38
0

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में फर्जीवाड़ा कांड के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक में हुए साइबर फ्रॉड की जांच भी सीबीआई को सौंपने की तैयारी चल रही है। मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने अबतक की जांच के आधार पर पीएनबी साइबर फ्रॉड को पांच करोड़ रुपये से अधिक का बताया है। जिले में एक पंजाब नेशनल बैंक से करीब पांच करोड़ की रकम का साइबर फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें बैंक के कर्मियों की संलिप्ता उजागर हुई है।
आरबीआई गाइडलाइन के मुताबिक, तीन करोड़ रुपये से अधिक के बैंक फ्रॉड केस की जांच सीबीआई करेगी। इस आधार पर इस केस को भी सीबीआई को सौंपने की तैयारी है। इसके लिए एसएसपी ने बैंक के आंचलिक हेड से आंतरिक जांच रिपोर्ट तलब की है। पीएनबी साइबर फ्रॉड की जांच सीबीआई करती है तो इसमें देशस्तर पर हवाला कारोबारियों के छद्म नाम से खोले गए करीब दो दर्जन बैंक अकाउंट में नोटबंदी के बाद हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन का राज भी खुल सकता है। अबतक पुलिस उन घोस्ट खातों की पड़ताल नहीं कर सकी है।