Home देश जीशान और सलमान को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग...

जीशान और सलमान को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

10
0

 मुंबई

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही सलमान खान को भी धमकी दी गई है. लेकिन मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बांद्रा ईस्ट स्थित जीशान के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को यह धमकी भरा कॉल आया था. धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को आया था. जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई.

इस धमकी के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले में निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरे इस कॉल को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक जताया जा रहा है.

इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरपी दिल्ली का रहने वाला है. उसे सेक्टर 39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है और मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है.

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

इससे पहले जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने हत्या कर दी थी. 12 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे थे. तभी रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. पटाखों के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी पर हमला किया गया.

मुंह पर रूमाल बांधकर तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की. इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी. गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी जमीन पर गिर गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

इस मामले में बीते शुक्रवार को पुलिस ने 15वें आरोपी को पंजाब के लुधियाना से पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि ये हत्या की साजिश से जुड़ा है. पंद्रहवें आरोपी सुजीत सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों से वह यहां अपनी ससुराल में छिपा बैठा था. पुलिस ने बताया कि घाटकोपर का रहने वाला सुजीत सिंह एक महीने पहले मुंबई से भागकर लुधियाना आ गया था. वह वही व्यक्ति है जिसने वांछित मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार आरोपी नितिन सप्रे और रान कनौजिया से मिलवाया था, जिन्हें पहले बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के लिए शामिल किया गया था.