Home मध्यप्रदेश भोपाल में 1100 से अधिक फटाखा दुकानों का लाइसेंस जारी, आज से...

भोपाल में 1100 से अधिक फटाखा दुकानों का लाइसेंस जारी, आज से बिक्री शुरू

18
0

भोपाल

 जिला प्रशासन ने दीपावली के अवसर पर राजधानी में फटाखा व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए 1100 से अधिक फटाखा कारोबारियों को लाइसेंस जारी कर दुकानें आवंटित कर दी हैं। सोमवार यानी आज से ये सभी दुकानें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होंगी।

कोलार क्षेत्र में एसडीएम रविशंकर राय ने जानकारी दी कि बिट्टन मार्केट में 114, लहारपुरा में 60 और बावडिया कलां में छह दुकानें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा बंगरसिया और इंडस टाउन में भी फटाखा दुकानें स्थापित की गई हैं। बंगरसिया क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा निर्धारित लेआउट से हटकर दुकानें लगाने पर प्रशासन की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सही स्थान पर दुकानें लगाने के निर्देश दिए।

सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और लेआउट के अनुसार ही दुकानें स्थापित करें। एसडीएम टीटी नगर, अर्चना रावत शर्मा ने फटाखा कारोबारियों के लिए लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया। उन्होंने सभी कारोबारियों से प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। गोविंदपुरा, एमपी नगर, बैरागढ़, हुजूर, बैरासिया और सिटी एसडीएम ने भी अपने क्षेत्रों में फटाखा दुकानों का आवंटन पूरा कर लिया है।