शहडोल
शहडोल जिल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भैंसहा तिराहे के पास एक अनियंत्रित यात्री बस बिजली के पोल से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस घटना में बस में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल गया। घायल पांच यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। थाना प्रभारी के अनुसार नफीस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 5786 कोयलारी से शहडोल की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में भैंसहा तिराहे के पास चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के पोल से टकराती हुई बस सड़क पर ही पलट गई तो वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को दी। चंद मिनट में ही एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। सड़क पर पलटी बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों को मदद से पुलिस के द्वारा बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। पांच लोगों को मामूली चोटे आई हैं। चोटिल हुए पांचो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उपचार के बाद यात्रियों की अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है। अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरे साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया।