Home छत्तीसगढ़ 1 महीने के भीतर ही उखड़ने लगी नई सड़क…अभी बरसात बाकी…नगर पालिका...

1 महीने के भीतर ही उखड़ने लगी नई सड़क…अभी बरसात बाकी…नगर पालिका का ऐसा भ्रष्टाचार…अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत…डिप्टी CM के गृहजिले में भ्रष्टाचार चरम पर…

128
0

निर्माण के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी नई सड़क…CMO अनुभव सिंह के संरक्षण में भूमाफियाओं और ठेकेदारों की मौज…

मुंगेली/ एक तरफ प्रदेश की विष्णुदेव सरकार प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कह रही तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के गृहजिले में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। नगर पालिका मुंगेली द्वारा कराए जा रहे निर्माण व मरम्मत कार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही हैं, अधिकारियों और ठेकेदारों के मिलीभगत व मनमानी से जनता में आक्रोश तो हैं ही साथ ही भाजपा सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों से मोहभंग होता दिख रहा हैं।
हाल ही में करीब डेढ़-दो माह पूर्व ही शासकीय कन्या शाला स्कूल से बुधवारी बाजार तक सड़क निर्माण किया गया जिसमें आज दिनांक तक पानी डालने पैरा बिछा हुआ हैं। इस सड़क निर्माण को एक-डेढ़ महीने भी नहीं हुए थे और यह उखड़ने लगी हैं, फ़ोटो में साफ देखा जा सकता हैं निर्माणाधीन सड़क में किस प्रकार गिट्टी उखड़ी हुई हैं और बिखरी हुई हैं। कुछ दिनों में मानसून आने वाला हैं ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना हैं कि जो सड़क निर्माण के एक महीने में ही उखड़ने लगी वो बरसात को नहीं सह पायेगी, बरसात में यह सड़क और भी ज्यादा जर्जर हो जाएगी, अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों को जिले के निवासी डिप्टी सीएम का भी डर नहीं हैं जो वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। ऐसे ही नई सड़कों की बदहाली बलानी चौक से नरेंद्र मेडिकल तक और नंदी चौक से सिंधी कालोनी तक के सड़क निर्माण में देखने को मिली थी। मुंगेली में निर्माण व मरम्मत कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार पर बोलने वाला कोई नहीं, वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं की चुप्पी भी समझ से परे हैं ?
बहरहाल शासकीय कन्या शाला से बुधवारी बाजार तक किये गए सड़क निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को ज्ञापन देकर इस सड़क की दूसरे विभाग से जांच की मांग, भुगतान रोकने व कार्यवाही की मांग की जाने की जानकारी मिली हैं।