रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। मंडल ने 22 फरवरी से परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कोई भी परीक्षार्थी अभिभावक या अन्य अपनी समस्याओं को सुना सकते हैं। इसमें विद्यार्थी शिक्षक और अभिभावक सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक जानकारी ले सकते हैं ।
मनोचिकित्सक और विषय विशेषज्ञ करेंगे समाधान
हेल्पलाइन नंबर में मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक, विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षार्थियों के भीतर पनप रहे परीक्षा भय को दूर करेंगे। इसके अलावा कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के दौरान आवश्यक सुरक्षा और सावधानी एवं परीक्षा के समय परीक्षा संबंधित तनाव संबंधी समस्याओं पर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा मंडल के अधिकारी मंडल से संबंधित समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।