Home मध्यप्रदेश बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजातियों के घर हो रहे रौशन

बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजातियों के घर हो रहे रौशन

22
0

भोपाल
प्रदेश में तीन विशेष रूप से कमजोर व पिछड़ी जनजातियां (पीवीटीजी) बैगा, भारिया एवं सहरिया निवास करती हैं। इन पीवीटीजी परिवारों के समग्र कल्याण के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना चलाई जा रही है। इस योजना में प्रदेश की सभी पीवीटीजी बसाहटों को चरणबद्ध रूप से रौशन किया जा रहा है। इसके लिये पीएम जन-मन के तहत ही 'हर घर बिजली योजना' के अन्तर्गत तीन चरणों में 29 हजार 14 बसाहटों में रहने वाले सभी पीवीटीजी परिवारों के घरों को रौशन करने का लक्ष्य तय किया गया है। पहले चरण में 10 हजार 952 बसाहटों में बिजली कनेक्शन मंजूर किये गये थे। दूसरे चरण 16 हजार 404 बसाहटों में कनेक्शन स्वीकृत किये गये। तीसरे चरण में 1 हजार 658 बसाहटों में बिजली कनेक्शन को मंजूरी दी गई। सभी पात्र व चिन्हित पीवीटीजी परिवारों को तीन चरणों में बिजली कनेक्शन देकर लक्ष्य पूर्ति के लिये तेजी से कार्यवाही की जा रही है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अब तक 3 हजार 240 पीवीटीजी बसाहटों एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा 5 हजार 147 पीवीटीजी बसाहटों, इस प्रकार कुल 8 हजार 387 पीवीटीजी बसाहटों में बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिये गये हैं। पहला चरण 31 अगस्त 2024 को पूरा हो चुका है। दूसरा और तीसरा चरण 31 दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

1.56 लाख परिवारों को नल कनेक्शन भी दिये गये
पीएम जन-मन के तहत 'हर घर नल से जल' योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिये भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार संकल्पित है। इस योजना के अंतर्गत 3 लाख 15 हजार 82 पीवीटीजी परिवारों को चिन्हित किया गया था। इन लक्षित परिवारों में से अब तक 1 लाख 56 हजार 692 पीवीटीजी परिवारों के घरों में घरेलू नल कनेक्शन देकर इनके घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शेष परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने के लिये सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है।