रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
जिले में संचालित देशी विदेशी शराब दुकानों की करेंगे जांच
रायगढ़ । राज्य स्तरीय आबकारी उड़न दस्ता की 10 सदस्य टीम शुक्रवार की रात को शहर पहुँची है।बताया जा रहा है टीम रायगढ जिले में एक सप्ताह तक रुकेंगे।टीम जिले में संचालित देशी विदेशी शराब दुकानों का निरीक्षण करेगी।दुकानों में होने वाले कम बिक्री सहित अन्य मामले में जांच करने की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अपर आयुक्त ने राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम का गठन किया है।जो टीम अलग अलग जिले में जाकर शराब दुकानों की जांच करेगी।बताया जा रहा है कि टीम 18 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में रहेगी।और अलग अलग वृत में संचालित देशी विदेशी शराब दुकान की जांच करेगें।उड़नदस्ता की टीम का दौरा को लेकर इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि नए वितीय वर्ष में शराब दुकानों को जो अलग अलग एरिया में शिफ़्ट करने की संभावना है।क्योंकि जिले में करीब 47 देशी व विदेशी शराब दुकान है।जिसमे शहर के 15 से 20 किलोमीटर के एरिया में करीब 22 दुकान है।जिसमे सबसे ज्यादा शहर में 18दुकान है। ऐसे में शराब की बिक्री कम हो रही है जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है और जिस एरिया में दुकान नही है वहाँ अवैध शराब की बिक्री हो रही है।ऐसे में राज्य स्तरीय उड़न दस्ता की टीम सभी पहलू पर जांच कर अपना रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपा जा सकता है।सूत्रों की माने तो उड़न दस्ता की टीम दुकानों में कम राजस्व, मिलावट सहित ओवर रेट की भी जांच करने की बात सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि शनिवार को 5 अलग अलग टीम बनाकर जांच किया जा रहा है।हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नही हुआ है कि उड़नदस्ता की टीम किन किन एरिया में जांच किया है और दुकानों में क्या क्या खामी मिली है।
टीम में ये है शामिल
आबकारी अपर आयुक्त द्वारा बनाए गए उड़नदस्ता की टीम रायपुर उपायुक्त आबकारी प्रभारी अधिकारी, दुर्ग से सहायक आयुक्त, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रायपुर, तीन आबकारी उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक सहित 2 आरक्षक शामिल है।
वर्षन
उड़न दस्ता की टीम आई है।वो अपने स्तर पर जांच कर रही है।जांच पूरा होने के बाद जानकारी दे पाऊँगा।
प्रकाश पाल
सहायक आयुक्त, आबकारी विभाग