रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
रायगढ़।गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़तराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत कोड़तराई के बाजार चौक पर युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी पटेल उपस्थित रही। साथ ही मुख्य प्रवक्ता के रूप में कोड़तराई विद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल, वरिष्ट शिक्षक अखिलेश मिश्रा और यूनिसेफ रायगढ़ के डी.एम.सी.शशांक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व राजकीय गीत के साथ शुरू हुआ। उपस्थित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीयता, कौशल विकास की जानकारी दी साथ ही राष्ट्रहित में समर्पित होने का सन्देश दिया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल ने कहा कि युवाओं को हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए जिससे उनका व्यक्तित्व विकास हो, वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की साथ ही युवाओं को अभिमुखीकरण और आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यूनिसेफ रायगढ़ से आए डीएमसी शशांक शर्मा ने भी युवाओं को सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया।