Home धर्म माघी पूर्णिमा पर राजिम मेला आज से शुरु,सुबह से मंदिरों में लगी...

माघी पूर्णिमा पर राजिम मेला आज से शुरु,सुबह से मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार

189
0

रायपुर। माघी पूर्णिमा है और प्रयागराज के संगम तट से लेकर छत्तीसगढ़ की पवित्र नदियों के किनारे पुण्य स्नान का सिलसिला आज तड़के से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक माघी पुन्नी मेले से करीब आधा दर्जन शहरों में शुरू हो रहे हैं।
प्रसिद्ध तीर्थ राजिम, टेंपल सिटी शिवरीनारायण, महामाया की नगरी रतनपुर और बेलपान के अलावा धमतरी जिले के देवपुर, कर्णेश्वर रुद्रेश्वर और कुलेश्वर महादेव घाट में माघी पूर्णिमा का मेला शुरू हो रहा है। राजिम में महानदी, सोंढूर और पैरी नदियों के त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के लिए राजिम के त्रिवेणी संगम की सूखी धरती पर मेला क्षेत्र बसाया गया है। मेले के लिए मुख्य मंच के पास महानदी आरती कुण्ड और शाही स्नान कुण्ड बनाया गया है। मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगभग 15 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले की शुरुआत शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी में होगा। वहीं शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम पर माघी मेले की शुरूआत आज से हो रही है। छत्तीसगढ़ सहित देश के हजारों लोगों की श्रद्धा और आस्था के प्रमुख केन्द्रों में मेले में प्रमुख रूप से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है। रायपुर के खारून नदी पर भी सुबह से माघी पूर्णिमा स्नान के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।