Home छत्तीसगढ़ ग्राम मुढेना में गंदा पानी के चलते फैला डायरिया का प्रकोप, 60...

ग्राम मुढेना में गंदा पानी के चलते फैला डायरिया का प्रकोप, 60 लोग पीड़ित

20
0

महासमुंद

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मुढेना में गंदा पानी के चलते डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. यहां 60 लोग डायरिया से पीड़ित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. टीम ने गांव में कैंप लगाया है, जहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुढ़ेना गांव की आबादी लगभग 2500 है, जिसमें वार्ड नंबर 7,8,9 के निवासी हैजा के प्रकोप से प्रभावित हैं. ग्राम मुढैना में 8 तारीख से हैजा के मरीज सामने आए हैं, तब से लेकर अभी तक 59 लोग इससे पीड़ित हैं. आज 10 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी कुदेसिया ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. मुढेना में 59 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. 10 लोग अभी तक अस्पताल में एडमिट हैं. स्वास्थ्य हमले की टीम गांव में लगातार मॉनिटरिंग के साथ लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप भी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here