Home राजनीति अस्थाई कोविड सेंटर में किराये पर लाये गये सामानों में भारी भ्रष्टाचार-कौशिक

अस्थाई कोविड सेंटर में किराये पर लाये गये सामानों में भारी भ्रष्टाचार-कौशिक

34
0

शासन से मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की
रायपुर।
छतीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना काल में प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जूनेजा स्टेडियम में बनाये गये अस्थाई कोविड सेंटर में शासन की ओर से किराये पर लिये गये सामग्री में लाखों रूपयों की गड़बड़ी होने का आरोप लगाकर इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
श्री कौशिक ने जारी अपने बयान में कहा कि बलबीर सिंह जूनेजा स्टेडियम को कोरोना काल में अस्थाई कोविड सेंटर बनाया गया था। इस कोविड सेंटर में लगभग 80 लाख रूपये के किराये के सामान लाकर लगाये गये थे। इन सामानों में अफरा-तफरी कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि जितनी राशि किराये के सामान पर संस्था ने खर्च किया गया है, अगर हिसाब करेंगे तो उतना सामान खरीदेंगे तो उससे कम राशि खर्च होगी। श्री कौशिक ने इस मामले में शासन से जांच की मांग कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।