सुकमा। जिला प्रशासन द्वारा मराईगुड़ा में शिविर लगाकर ग्रामीणों का आधार पंजीकरण कराया गया। आयोजित शिविर में पालोदी, करीगुंडम के शेष हितग्राहियों के आधार पंजीयन के अलावा राशन कार्ड में नाम संशोधन का कार्य किया गया। वहीं, पूर्व में किस्ताराम में आयोजित सुविधा में पंजीयन कराने वाले हितग्राहियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराये गये। साथ ही उनका आयुष्मान पंजियन भी कराया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पालोदी ग्राम पंचायत करीगुंडम के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर विनीत नंदनवर के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन देकर आधार कार्ड नहीं होने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने मराईगुड़ा में आधार शिविर लगाकर ग्रामीणों का आधार दर्ज करने के साथ ही राशन कार्ड और आयुष्मान को पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। आधार कार्ड बन जाने से अब ग्रामीण आसानी से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे राशन कार्ड पंजीकरण, स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि का लाभ उठा सकेंगे।