कोरबा । शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करते करते प्राण गंवाने वाले पंचायत सचिवों के आश्रितों का 2 साल का इंतजार खत्म हो गया । जिला पंचायत सीईओ ने दिवंगत सचिवों का लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण संज्ञान में लाते ही स्वतः पहल कर जिले के 3 दिवंगत पंचायत सचिवों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है। अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आश्रितों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। अनुकम्पा नियुक्ति मिलने से दिवंगत सचिव के परिवार में हर्ष व्याप्त है।
यहां बताना होगा कि जिले में दो वर्ष पूर्व 3 पंचायत दिवंगत हो गए। जिनसे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । इनमें 28 जनवरी 2020 को पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करते जान गंवाने वाले विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत नवापारा के पंचायत सचिव रामेश्वर बरेठ भी शामिल हैं। इनके अलावा रूमगरा निवासी पंचायत सचिव मुकेश कुमार श्रीवास ,एवं ग्राम व तहसील पाली निवासी पंचायत सचिव देवानंद टेकाम भी दिवंगत हो गए ।दिवंगत सचिवों के आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी दो साल से राह तकते रहे।
लेकिन पूर्व के अधिकारियों ने कोई संज्ञान लिया। जिला सचिव संघ के पदाधिकारियों ने कुछ माह पूर्व जिले में पदस्थ हुए जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर के संज्ञान में उक्त प्रकरण को लाया था। सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर ने दिवंगत सचिवों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर स्वतः पहल करते हुए अविलंब अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की । सीईओ श्री कंवर ने दिवंगत सचिवों के आश्रितों को पंचायत ग्रामीण एवं विकास विभाग के प्रावधानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अनुकम्पा नियुक्ति मिलने से दिवंगत सचिवों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल गई है। उन्होंने इस पहल के लिए सीईओ जिला पंचायत ,उप संचालक पंचायत व सचिव संघ का आभार जताया है। सचिवों की अनुकम्पा नियुक्ति में उपसंचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की का भी महती योगदान रहा। उन्होंने प्राथमिकता से अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कराया।
0 इनको मिली अनुकम्पा नियुक्ति
दिवंगत सचिव -अनुकम्पा नियुक्ति हेतु उम्मीदवार -दिवंगत कर्मचारी से संबंध
मुकेश कुमार श्रीवास – श्रीमती निर्मला श्रीवास -पत्नी
रामेश्वर बरेठ-विकास बरेठ -पुत्र
देवानंद टेकाम -श्रीमती प्रभादेवी टेकाम -पत्नी