Home छत्तीसगढ़ टिकट दलाली के आरोप में आरपीएफ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार

टिकट दलाली के आरोप में आरपीएफ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार

8
0

कोरबा

 रेलवे आरपीएफ पुलिस ने टिकट दलाली के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 9 रिजर्वेशन टिकट, 4 चालू टिकट और 5 पुराना टिकट जब्त किया गया है. इसके अलावा कंप्यूटर लैपटॉप और मॉनिटर भी जब्त किया गया है. रेल पुलिस के अनुसार आरोपी कोरबा के दर्री जमनीपाली निवासी आशिफ शेख यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर नामक दुकान चला रहा था. इसने दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा है, जिसमें तमाम सुविधाओं के साथ रेलवे रिजर्वेशन करने का भी उल्लेख है. आरोपी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट बनाया करता था. उसके विरुद्ध धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है.

बताया जा रहा है कि रेलवे आरपीएफ पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दर्री जलगांव चौक के पास यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर चलता है, जहां रेलवे टिकट की दलाली की जाती है. पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट तैयार कर लोगों को अधिक दाम पर भेजता है. आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां जांच कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पर्सनल आईडी से टिकट बनाना पाया गया, उसके पास से नौ टिकट बरामद किया गया. कंप्यूटर, लैपटॉप समेत अन्य सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई.

बताया जा रहा है कि यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर में सीएसईबी एनटीपीसी टेंडर फॉर्म भरा जाता है. इसके अलावा जीएसटी ई फिलिंग रेलवे रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड अपडेट बिजली बिल ड्राइविंग लाइसेंस वाहन बीमा के अलावा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जाति और निवास प्रमाण पत्र का काम किया जाता है, जिसका बोर्ड बाहर लगा हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here