Home छत्तीसगढ़ सीमेन्ट फैक्ट्री में घूसे 30 से 40 लोग,व्यासायी को दी जान से...

सीमेन्ट फैक्ट्री में घूसे 30 से 40 लोग,व्यासायी को दी जान से मारने की धमकी

28
0

रायपुर। बिलासपुर में सीमेंट प्रोडक्ट पाइप फैक्टरी में 30-40 युवक घुस गए और व्यवसायी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे। पूरी घटना CCTV फुटेज में भी दिख रही है। फिर भी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सामान्य धारा के तहत कार्रवाई किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
तोरवा के मेन रोड में रहने वाले हरीश उभरानी व्यवसायी हैं। उनकी सीमेंट प्रोडक्ट फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह 11.30 बजे वे अपनी फैक्ट्री में थे। उसी समय दयालबंद में रहने वाला ऋषभ पनीकर अपने 30-40 साथियों को लेकर फैक्ट्री में घुस गया। आरोप है कि भीड़ के साथ वह जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जमीन को विवादित बनाने और उसे छोडऩे की धमकी देने लगे। जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। फैक्ट्री के CCTV फुटेज में भी युवक घुसते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने ऋषभ पनीकर के खिलाफ गाली-गलौज करने का सामान्य मामला दर्ज कर किया है।
व्यवसायी हरीश ने इस पूरे मामले की शिकायत स्क्क पारुल माथुर से भी की है। जिसमें उन्होंने फैक्ट्री में जबरिया घुसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व गुंडा तत्वों से पुलिस संरक्षण दिलाने की मांग की है। कहा कि उनकी फैक्ट्री में युवकों की भीड़ आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। जाते-जाते उन्होंने यहां रहने नहीं देने और जान से मारने की धमकी दी है। ऐसी स्थिति में आरोपी युवक और साथ आए युवकों की भीड़ गंभीर वारदातों को अंजाम दे सकते हैं।