रायपुर। प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक ने डीएपी खाद को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियो के कारण आज प्रदेश के किसान खाद की कमी से जूझ रहे है। प्रदेश में खाद की कालाबाजारी भी जोरो पर है जिससे किसानों को अधिक दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है। सरकार को कालाबाजारी पर रोक लगाने उचित कदम उठाना चाहिए।
श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कभी भी प्रदेश में डीएबी और यूरिया को कभी किसानों को रबी फसल को लेकर दिक्कत नहीं आई और ना ही खाद की आवश्यकता कम पड़ी, जितना चाहे उतनी मिल जाती थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार खाद का संकट गहरा रहा है। बरसात के मौसम से लेकर गर्मी में भी अभी तक किसान खाद की कमी से तकलीफ में है।
नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है, राज्य सरकार का काम है इस पर लगाम लगाना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते रही है जबकि प्रदेश में खाद की कमी के लिए प्रदेश सरकार की गलत नीति है। उन्होंने कहा कि जिस समय डिमांड भेजना चाहिए, उपलब्ध कराना चाहिए राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जाता। केवल केन्द्र सरकार पर आरोप लगाना जानती है। उन्होंने कहा कि गर्मी में भी खाद की कालाबाजारी हो रही है जो किसानों पर दोहरा मार है। सरकार को कालाबाजारी पर रोक लगाने के साथ किसानों को सही दाम पर खाद उपलब्ध कराना चाहिए।