Home छत्तीसगढ़ विद्युतीकरण कार्यो में गति लाएं, समस्याओं का त्वरित निदान हों-महापौर

विद्युतीकरण कार्यो में गति लाएं, समस्याओं का त्वरित निदान हों-महापौर

32
0

कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में किए जाने वाले विद्युतीकरण संबंधी कार्यो में तेजी लाएं। प्राप्त आवेदनों के सर्वे पश्चात तैयार किए गए प्राक्कलनों पर आवश्यक कार्यवाही करें तथा ओव्हरबिल सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि आमनागरिकों को बिजली जैसी आवश्यक सुविधा में अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित अपने कक्ष में महापौर श्री प्रसाद ने विद्युत वितरण विभाग एवं नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान व पार्षद रवि चंदेल भी उपस्थित थे। महापौर प्रसाद ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना की समीक्षा की तथा कार्यप्रगति की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यो में आवश्यक गति लाएं तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं। यहॉं उल्लेखनीय है कि निगम के पार्षदगणों व आमनागरिकों से विद्युतीकरण संबंधी प्राप्त आवेदनों पर विद्युत वितरण कम्पनी व नगर निगम कोरबा के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निगम क्षेत्र के दर्री, पाड़ीमार व तुलसीनगर तीनों जोन के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में संयुक्त रूप से सर्वे कर प्राक्कलन तैयार कराए गए हैं, इन सभी प्राक्कलनों पर राशि उपलब्धता के आधार पर विद्युतीकरण संबंधी कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने विद्युत खंभा विस्तार कर नए विद्युतीकरण करने, बिजली बिल संबंधी समस्याओं, सर्किंट मेंनटेन्स, ट्रांसफार्मर संबंधी कार्यो सहित अन्य बिजली संबंधी कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लगेंगे समस्या निवारण शिविर – बिजली बिल एवं विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत वितरण कम्पनी के तीन जोन में शिविर लगाए जाएंगे, इस हेतु महापौर श्री प्रसाद के निर्देश पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 09 फरवरी को लाल मैदान स्थित बिजली आफिस, 10 फरवरी को पाड़ीमार जोन आफिस एवं 11 फरवरी को तुलसीनगर जोन आफिस में शिविर लगाए जाएंगे।
महापौर ने की आमजन से अपील- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि बिजली बिल या विद्युत संबंधी अन्य कोई समस्या है तो वे अपने संबंधित जोन में निर्धारित तिथि को लगने वाले समस्या निवारण शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतों का निराकरण अवश्य कराएं। उन्होने कहा है कि बिजली बिल संबंधी समस्याओं के लिए वर्तमान बिल, मीटर रीडिंग की फोटो तथा पुराने पटाए गए बिल की कापी लेकर शिविर में पहुंचे ताकि मौके पर ही शिकायत का निराकरण किया जा सके।
पार्षदों से सहयोग की अपील- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पार्षदबंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत वितरण कम्पनी के विभिन्न जोन आफिस में निर्धारित तिथियों में लगने वाले जनसमस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक लोगों की शिकायतों का निराकरण हो सके, इस हेतु वे अपना महत्वपूर्ण सहयोग अवश्य प्रदान करें। नागरिकबंधुओं को अवगत कराएं तथा उन्हें प्रेरित करें कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतों का निराकरण करा लें। बैठक के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान व पार्षद रवि चंदेल के साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण अभियंता एस.के.चक्रवर्ती, कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार, निगम के कार्यपालन अभिंयता विद्युत भूषण उरांव, सहायक अभियंता राकेश मसीह, वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता तुषार सिन्हा, विशेन सिन्हा, रमेश सिंह, माधुरी पटेल, सुशील सोनी आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।