Home छत्तीसगढ़ मिनीमाता स्कूल में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मिनीमाता स्कूल में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

69
0

कोरबा। 14 फरवरी के ही दिन कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे देश के कई वीर जवान शहीद हो गए थे। आज उनके बलिदान दिवस पर बालको नगर में मिनीमाता स्कूल के चौराहे पर बालको नगर के युवक-युवतियों, पुरुषों, महिलाओं ने पार्षद हितानंद अग्रवाल के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाई, शहीदों को नमन किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
एनएसयूआई ने श्रद्धासुमन किया अर्पित – एनएसयूआई प्रदेश सचिव राकेश पंकज और महासचिव सुनील निर्मलकर के नेतृत्व में पिछले साल 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए दु:खद घटना पर निहारिका चौक कोरबा में फूलमाला व मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई। इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, सुरेंद्र जायसवाल, संतोष राठौर, मुकेश राठौर, देवीदयाल सोनी व भारी संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।