इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) अक्टूबर में राज्य और वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 करवाने जा रहा है। पहले सप्ताह में वन सेवा मुख्य परीक्षा रखी गई है, जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार 14 पदों के लिए 328 अभ्यर्थी पेपर देंगे। परीक्षा के लिए सिर्फ इंदौर जिले में केंद्र बनाए हैं। राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम जुलाई में घोषित हुआ था। 14 पद सहायक वन संरक्षक के हैं, जिनमें चार अनारक्षित, तीन-तीन एसटी-एससी, ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस शामिल हैं। इन पदों के लिए 284 मुख्य और 44 प्रावधिक भाग में अभ्यर्थियों को चयनित किया है।
मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को रखी गई है। यह दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। पहले खंड में सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान और दूसरे खंड में वानिकी व सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न आब्जेक्टिव रखे जाएंगे। इनके उत्तर अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा।
पहचान पत्र साथ में ले जाना न भूलें
अधिकारियों के मुताबिक प्रवेश पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को पहचान पत्र भी रखना होगा, जिसमें मतदाता-आयकर, आधार व ड्राइविंग लाइसेंस है। 21 अक्टूबर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षाराज्य सेवा मुख्य परीक्षा भी 21 से 26 अक्टूबर के बीच होगी। इसमें विभिन्न विभागों के 110 पद रखे गए हैं। मुख्य परीक्षा में 3,328 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो सत्र में अलग-अलग पेपर रखे गए हैं। मुख्य परीक्षा में आवेदन का समय खत्म हो चुका है। अब आयोग अगले कुछ दिनों में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करेंगे। परीक्षा केंद्र तय होना अभी शेष है।