पुलिस के द्वारा जालंधर पंजाब से किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल 2 सिम लगा हुआ पुलिस ने किया जप्त
कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थीया के द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात आरोपी के द्वारा मेरे मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर दिनांक 06/09/2021 को अपने व्हाट्सएप नम्बर से करीबन रात्रि 19/30 बजे तीन चार अश्लील अभद्र वासन मूलक फोटो विडियो भेजा था, जिससे मेरे द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम नहीं बताया था, भेजे गये मैसेस देखने के बाद मैं अपने आप को काफी अपमानीत महसूस कर रही थी, जिससे मुझे काफी मानसिक पीड हुआ है, तथा मैं आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही चाहती हूँ, की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 740/2021 धारा-509 बी भा.द.वि. 67 आई टी एक्ट सन 2021 पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार व उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चंद्रा के द्वारा थाने में टीम गठीत कर आरोपी के पता तलाश हेतू जिले में एवं जिले से बाहर रवाना किया गया। लगातार पता तलाश करने के बाद आरोपी हरबिन्दर सिह पिता स्व. अजेब सिह उम्र 25 वर्ष साकिन अकलपुर थाना फिलौरा जिला जालंधर पंजाब को धर दबोचने में सिटी कोतवाली पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ है। आरोपी हरबिन्दर सिह पिता स्व. अजेब सिह उम्र 25 वर्ष से अपराध के सम्बंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया, तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल 01 नग ्रक्कक्कह्र ्र1्य ष्टक्क॥ 1923 के कम्पनी का जिसमें ( 1 )्रढ्ढक्र ञ्जश्वरु 4त्र कंपनी का सिम, (2) छ्वढ्ढह्र 4त्र कंपनी का सिम लगा हुआ मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।