मचा रहा हंगामा , पुलिस बल रही तैनात
कोरबा। दर्री क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कचरा इकठा कर एसएलआरएम सेंटर की ओर जा रहे दो महिला सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार यात्री बस के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद कल कई घंटे कोरबा-दर्री मार्ग पर चक्काजाम किया गया। शनिवार को भी सफाई कर्मियों ने नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। साकेत भवन का घेराव करते हुए मृत महिला सफाई कर्मी के आश्रित को नौकरी व 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग करते रहे है। इस दौरान पुलिस बल भी काफी संख्या में तैनात रही।
ज्ञात रहे कि कल एनटीपीसी की ओर से आ रही गायत्री ट्रेवल्स की बस क्र. सीजी-10जी-1436 के चालक ने एरिगेशन चौक मुख्य मार्ग पर बने छोटे ओव्हर ब्रिज पर गलत साइड से आकर सफाई रिक्शा को चपेट में ले लिया। सतनाम नगर निवासी सफाई कर्मी कुसुम कुर्रे और शांति बंजारे दर्री के एसएलआरएम सेंटर से सुबह 7 बजे रिक्शा लेकर कार्यक्षेत्र कलमीडुग्गू धनुहारपारा गए थे। वहां से कचरा लेकर वापस लौटते वक्त हादसा हो गया। रिक्शा के साथ चल रही कुसुम लता और शांति बंजारे में से कुसुमलता बस के नीचे फंसकर ओव्हर ब्रिज के रेलिंग की दूसरी ओर लटकती रही। उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका और इस दौरान जिसने भी इस दृश्य को देखा, उसकी रूह कांप उठी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान कुसुम लता की मौत हो गई। मामले में मृत सफाई कर्मी के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा एवं आश्रित को नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है। शनिवार को भी महिला सफाई कर्मी की मौत के बाद साकेत भवन के बाहर हंगामा मचा रहा। साकेत भवन का घेराव करते हुए सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात रहा।
नहीं हुआ कचरा उठाव
सड़क दुर्घटना में सफाई कर्मी की मौत को लेकर सफाई कर्मी एकजुट हो गए हैं। शनिवार को सफाई कर्मियों ने काम बंद रखा। किसी भी वार्ड में सफाई का काम नहीं हुआ। वहीं कर्मियों ने शनिवार सुबह नगर निगम का घेराव कर दिया। जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी शामिल थे।