मुंगेली/ अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली की तीनों विंग महिला,पुरूष एवं युवाओं ने सपरिवार एक साथ श्रीराम मंदिर सोनार पारा में विधि विधान पूर्वक भव्य पूजा अर्चना कर मनाया गया।
श्रीराम मंदिर सोनार पारा में श्रीराम जानकी के मूर्ति के साथ ही भगवान श्री परशुराम जी की चित्र की विधिवत पूजा अर्चना आचार्य वीरेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में सभी विप्रजनों ने की। भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुंगेली नगर 17 मई को नगर पालिका स्कूल से भव्य शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। 17 मई को शाम 4 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो सरदार पटेल सभा भवन,जिला भाजपा कार्यालय के सामने से होते हुए पाठक पारा, बड़ा बाजार,नंदी चौक मलहापारा,माँ परमेश्वरी चौक से महाराणा प्रताप चौक पड़ाव से वापस बालानी चौक होकर महावीर स्वामी चौक गोलबाजार,सदर बाजार होकर श्री परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड होते हुए पुनः नगर पालिका स्कूल पहुँचकर सभा के रूप में परिणित होगी। यहां भगवान श्री परशुराम जी की भव्य महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात विप्र समाज की बालिकाओं का भक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता फिर सामाजिक स्वरूचि भोज होगी।
16 मई शाम 5 बजे परशुराम चौक से नगर में निकलेगी बाईक रैली
16 मई को शाम 5 बजे श्री परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली से सर्व ब्राह्मण परिषद की सामाजिक सदभाव एवं जागरूकता हेतु बाईक रैली निकलेगी। जिसमें महिला,पुरुष एवं युवा भाग लेंगे। बाईक रैली पुराना बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण पश्चात बिलासपुर रोड करही में समाप्त होगी।
अक्षय तृतीया,श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण परिषद के महिला,पुरुष एवं युवा गण उपस्थित रहे।
महिला मंडल के द्वारा अक्षय तृतीया श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पाठक पारा स्टेट बैंक रोड में राहगीरों को शर्बत व प्रसाद वितरण किया गया।