भोपाल
तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान के दौरान 383 शिकायतें भाजपा के कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। विधानसभा, लोकसभा क्षेत्र के साथ जिला और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों में से 265 शिकायतें राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई, जिन्हें निराकरण के लिए निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है। वहीं तीन शिकायतें ई-मेल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को गई तथा भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा जिलों में 115 शिकायतें की गई हैं। मतदान के दौरान आने वाली गड़बड़ियों व परेशानियों को लेकर विधानसभा, लोकसभा, जिला और प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए थे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में हर लोकसभा क्षेत्र के लिए दो-दो नेताओं व तीन-तीन अधिवक्ताओं को लगाया गया था। मतदान को लेकर सबसे अधिक शिकायतें भोपाल लोकसभा क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं। वहीं सबसे कम शिकायतें बैतूल लोकसभा में की गई हैं। मुरैना लोकसभा क्षेत्र में 20, भिंड में 18, ग्वालियर में 38, गुना में 25, सागर में 20, विदिशा में 45, भोपाल में 61, राजगढ़ में 35 और बैतूल में 3 शिकायतें की गई हैं।