रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़।आबकारी उड़न दस्ता की टीम ने चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के टारपाली में दबिश देकर 2 महिला से 20 लीटर कच्ची शराब जप्त किया है।उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
कलेक्टर भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के विरूद्ध आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई लगातार जारी है।
शुक्रवार को चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम टाररपाली निवासी श्रीमती नीनी बघेल के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब एवं लोइंग निवासी श्रीमती संतोषी सिंह के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता एवं रायगढ़ उत्तर प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान; नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर, एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का, एवं सरोज कँवर उपस्थित रहे।