Home राजनीति कांग्रेस के दवाब पर रेलवे प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ कर रहा...

कांग्रेस के दवाब पर रेलवे प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ कर रहा है अत्याचार – भाजपा

37
0

जगदलपुर। संजय गांधी वार्ड के पार्षद कोमल सेना के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार की उगाही की थी। उन पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार अनिश्चितकालीन धरना बोधघाट थाना के सामने किया जा रहा है। 40 से अधिक पीडि़त परिवारों पर कांग्रेस नेताओं द्वारा स्थानीय रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाकर सभी पीडि़त परिवार के घरों के बिजली एवं नल कनेक्शन काटा जा रहा था। इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को मिली जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर कार्रवाई रोकी गई। प्रताडि़त परिवार के मकानों पर हो रही कार्रवाई के दौरान समाजसेवी राज बहादुर सिंह राणा, संजय पांडेय, सुरेश गुप्ता, रिंकू पांडे, पंकज आचार्य, आनंद झा सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त परिवारों को ईस्ट कोस्ट अनुभाग अभियंता रेलवे जगदलपुर द्वारा 15 दिन के अंदर रेलवे की जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया, 15 दिन के अंदर अगर जमीन खाली नहीं करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात अनुभाग अभियंता रेलवे जगदलपुर द्वारा किया गया और यह भी कहा गया की दबाव पूर्वक कार्रवाई आगे की जाएगी। जिस वक्त कार्रवाई की जा रही थी रेलवे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ नेता रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता भी इस कार्रवाई में शामिल थे।
निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा जिस प्रकार पीडि़तों के साथ अन्याय पूर्ण ढंग से कार्रवाई की जा रही थी जो सुनियोजित षड्यंत्र है, एफआईआर में देरी एवं पीडि़तों को प्रताडि़त कर इनके मनोबल को तोडऩे का काम कांग्रेसियों द्वारा द्वारा किया जा रहा है। संजय पांडे ने कहा है कि जब रेलवे की जमीन में 400 से अधिक मकानों पर कब्जा है तो केवल इन पीडि़तों को ही नोटिस क्यों दिया जा रहा है, इससे स्पष्ट है कि रेलवे प्रशासन भी राजनीति का शिकार हो गया है, और कांग्रेस के दवाब पर रेलवे प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ अत्याचार कर रहा है ।
पीडि़त झरना बघेल ने कहा नोटिस मिलने के बाद पीडि़तों द्वारा इस नोटिस का लिखित जवाब दिया गया जिसमे यह कहा गया कि हमें पहले प्रधानमंत्री आवास दिया जाए जब तक हमें आवास उपलब्ध ना हो तब तक हमें मकान से बेदखल ना किया जाए।