Home छत्तीसगढ़ छत्तसीगढ़ में मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाता की चक्कर खाकर गिरने से...

छत्तसीगढ़ में मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाता की चक्कर खाकर गिरने से मौत

15
0

रायपुर

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मतदाता वोट करने मतदान केंद्र पहुंचा जहां वह अंदर जाने के दौरान गिर पड़ा। बुजुर्ग के गिरने के बाद आस-पास के लोग बुजुर्ग को उठाने पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन तब तक उस बुजुर्ग मतदाता की मौत हो चुकी थी।

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर में एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई है। मृतक के पहचान पत्र से पता चला की उसका नाम तारसियुस टोप्पो था। जानकारी के अनुसार मामला झारखंड सीमा के लोदाम का है जहां ग्राम पंचायत जमतोली बूथ पर तरसियुश टोप्पो नामक व्यक्ति जैसे ही वोट देने बूथ में घुसा वह अचानक गिर गया। आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कारणों की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट पर मतदान जारी
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर सुबह 6 बजे से मतदान जारी है। सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें बिलासपुर लोकसभा 39.93 प्रतिशत, दुर्ग लोकसभा 46.68 प्रतिशत, जांजगीर- चांपा लोकसभा 43.14 प्रतिशत, कोरबा लोकसभा  48.10 प्रतिशत, रायगढ़ लोकसभा 55.87 प्रतिशत, रायपुर लोकसभा 40.59 प्रतिशत और सरगुजा लोकसभा में 51.72 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here