दुर्ग। भिलाई के बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड की सुनवाई 26 फरवरी तक टल गई है। मामले में शुक्रवार को न्यायालय में फैसला आना था। फैसला की तिथि आगे बढऩे का कारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाश पर रहने को बताया जा रहा है। इस हत्याकांड का फैसला तीसरी बार टला है। उल्लेखनीय है कि उक्त मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में ही चल रही है। शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी के संचालक अभिषेक मिश्रा की 9 नवंबर 2015 को हत्या कर लाश को दफना दिया गया था। अभिषेक के लापता होने के 44 दिनों बाद पुलिस ने शव बरामद किया था। मामले मे पुलिस ने विकास जैन, किम्सी जैन और अजीत जैन को गिरफ्तार किया था। मामले की पिछले 5 साल से न्यायालय में सुनवाई चल रही है। प्रकरण में 16 दिसंबर 2019 को अंतिम बहस समाप्त हुई थी।