रायपुर-मुंगेली/ कोई फरियादी या मुंगेली जिले के बाहर के कोई कांग्रेसी नेतागण या जनप्रतिनिधिगण मुंगेली पहुँचते हैं तो उन्हें यह नहीं मालूम होता कि मुंगेली जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय कहाँ हैं। जो पहले मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय आ चुके हैं उन्हें बखूबी पता हैं कि कांग्रेस कार्यालय पड़ाव चौक में हैं, परंतु कई ऐसे नेता या जनप्रतिनिधि या फरियादी ऐसे भी हैं जो इस कांग्रेस भवन में नहीं आये हैं और वे कांग्रेस भवन को खोजते हुए भटकते रह जाते हैं क्योंकि मुख्य मार्ग में और मुख्य चौक के पास कांग्रेस भवन होने के बावजूद भी बाहर कांग्रेस कार्यालय का एक बोर्ड तक नहीं हैं, जिससे कि यह पता चल सके कि यहाँ कांग्रेस भवन/कार्यालय हैं, कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की लापरवाही और निष्क्रियता भी दिखाई देती हैं, उन्होंने कहा कि तत्काल कांग्रेस कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कार्यालय का बोर्ड लगाया जाना चाहिए, क्योंकि जिला मुख्यालय होने की वजह से शहर में कांग्रेस जिला कार्यालय के सामने सुसज्जित बोर्ड लगा होना चाहिए ताकि बाहर से आने वालों को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का पता बखूबी पता रहे। आपको बता दे कि शहर कांग्रेस कमेटी का एक कार्यालय पुल पारा में हैं परंतु मेनरोड में जिला कांग्रेस कार्यालय होने के बावजूद अधिकांश लोगों को यह नहीं पता कि जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय कहाँ हैं ? प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ाव चौक और कांग्रेस भवन के पास ही कई लोगों को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का पता पूछते देखा गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस भवन/कार्यालय के ऊपर 2 कांग्रेस के झंडे लगाए हैं, परंतु झंडा लगने बस से यह सिद्ध नहीं हो जाता कि वहाँ पर कांग्रेस कार्यालय हैं, क्योंकि किसी भी पार्टी का झंडा अपनी निष्ठा के अनुसार किसी भी किसी भी भवन, संस्थान में लगाया जा सकता हैं। अब देखना यह हैं कि समाचार प्रकाशन उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी कितनी सक्रियता दिखाते हुए कांग्रेस भवन के बाहर कार्यालय या कांग्रेस भवन का बोर्ड लगाती हैं।
Home छत्तीसगढ़ कहाँ हैं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय…? फिर दिखी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की निष्क्रियता...