Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ से सारंगढ़ तक पूरे जिले में दी जाएगी, पूर्व विधायक रोशनलाल...

धरमजयगढ़ से सारंगढ़ तक पूरे जिले में दी जाएगी, पूर्व विधायक रोशनलाल को श्रद्धांजलि

43
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

ग्रामीण क्षेत्र जहाँ दी जाएगी श्रद्धांजलि : धरमजयगढ़, कापू, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया, किरोड़ीमल नगर, महापल्ली, जामगांव, दर्रामुडा, एकताल, गढ़उमरिया, कोड़ातराई, नवापारा, कोडपाली, पुसौर, सरिया, बरमकेला व सारंगढ़

शहरी क्षेत्र जहाँ अर्पित करेंगे पुष्पांजलि : ढिमरापुर चौक, सत्तीगुड़ी चौक, सुभाष चौक, चक्रधर नगर चौक, जूटमिल चौक, स्टेशन चौक, शाहिद चौक, चाँदनी चौक सहित कई जगहों पर होगी आयोजन

रायगढ़। संघर्ष की मिसाल कायम करने वाले, लोकप्रिय पूर्व विधायक व जननेता रोशनलाल अग्रवाल का 1 फरवरी को प्रथम पुण्यतिथि है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने करने के लिए रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से लेकर सारंगढ़ तक सम्पूर्ण जिले में व कई गांवों में मास्क वितरण, फल वितरण व हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। धरमजयगढ़ से सारंगढ़ तक अनेकानेक कार्यक्रम व परमार्थ कार्यो द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने एकनिष्ठ पार्टी के लिए काम करने वाले अपने नेता को याद करेंगे। जिसमे मास्क वितरण, फल वितरण व हनुमान चालीसा का पाठ, सुन्दर काण्ड का पाठ आदि विविध कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि देंगे।

इन जगहों पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

इस तारतम्य में जिला भाजपा कार्यालय में आज प्रातः 12 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। जिससे कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिल सके। इसी प्रकार प्रातः 11 बजे भाजपा कार्यालय खरसिया में भी अपने लोकप्रिय नेता रोशनलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और लोगो को मास्क वितरण कर स्थानीय अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रातः 10.30 बजे से 1.00 बजे तक धरमजयगढ़, कापू, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया, किरोड़ीमल नगर, महापल्ली, जामगांव, दर्रामुडा, एकताल, गढ़उमरिया, कोड़ातराई, पुसौर, नवापारा, कोडपाली, सरिया में चौक, बरमकेला व सारंगढ़ में भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही रायगढ़ शहरी क्षेत्र में ढिमरापुर चौक, सत्तीगुड़ी चौक, सुभाष चौक, चक्रधर नगर चौक, जूटमिल चौक, स्टेशन चौक, शाहिद चौक, चाँदनी चौक सहित सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ता अपने स्व इच्छा से श्रद्धांजलि कार्यक्रम बनाएं है।

इन मंदिरों में होगा हनुमान चालीसा का पाठ

श्री श्री महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी पूर्व में सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा और दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी तारतम्य में हनुमान चालीसा पाठ शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर, पहाड़ मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, ढिमरापुर चौक, चांदमारी माइंस, लेबर कॉलोनी हनुमान मंदिर, मंदिर बैकुंठपुर भुज बाधान तालाब, एचपी गैस के सामने चकरनगर हनुमान मंदिर, रामनिवास टॉकीज हनुमान मंदिर, एफसीआई गोदाम हनुमान मंदिर, बाजपेई टेंट हाउस के पास शिव मंदिर, कोड़ातराई मंदिर, पुसौर हनुमान मंदिर, सरिया हनुमान मंदिर, महापल्ली हनुमान मंदिर सहित सैकड़ों मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसमे सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, गणमान्य नागरिकों व आमजन शामिल होंगे।