Home छत्तीसगढ़ शहर विकास और समस्याओं के समाधान के लिए मुंगेली विकास मंच की...

शहर विकास और समस्याओं के समाधान के लिए मुंगेली विकास मंच की बैठक संपन्न… कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा…विकास कार्यो की बनी रूपरेखा…

437
0

मुंगेली/ नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं के आपसी सुझाव व बेहतर तालमेल बनाते हुए नगर के सम्पूर्ण विकास व विकास के अन्य मुद्दों सहित समस्याओं पर अपना पक्ष रखने के उद्देश्य से मुंगेली विकास मंच का गठन किया गया, जिसकी प्रथम बैठक नगर के हॉटल पुनीत में आयोजित किया गया। इस बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक,जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकारगण सहित व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए, इस बैठक में सभी ने नगर के विकास को लेकर अपने-अपने विचार रखे साथ ही शासन प्रशासन के द्वारा नगर के नागरिकों से चर्चा किये बगैर बेतरतीब तरीके से शासकीय भवनों के निर्माण एवं कार्यालयों को विस्तार किया जा रहा है, उपस्थित लोगों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि आज जिस तरह से नगर में कोई भी शासकीय कार्यालय या भवन का निर्माण किया जा रहा है ये एक तरह से जिले के अधिकारियों के द्वारा मनमानी ही है क्योंकि शासन के जिन योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर रहती है अगर वें मनमानी पर उतारू हो जाये तो ये निंदनीय है, आज जिस तरह से आम नागरिकों को जिन शासकीय कार्यालयों से आये दिन कार्य पड़ता है ऐसे कार्यालयों को जिला मुख्यालय से 4 से 8 किमी की दूरी पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर सभी ने इसका विरोध किया तथा आनेवाले दिनों में मुंगेली विकास मंच के नेतृत्व में सभी नागरिकों की सहभागिता से शासन प्रशासन को आमजन भावनाओं से अवगत कराया जाएगा, साथ ही जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के समक्ष नगर के समस्त विकास के मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा, इस दौरान नगर के कई समस्याओं सहित विकास कार्यों के विषय में सभी ने अपनी राय रखी। मुंगेली विकास मंच विकास के हर मामलों पर एक राय होकर आवाज उठाने के लिए बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जतायी, इस दौरान श्याम जायसवाल, आत्मासिंह क्षत्रिय, दीपक पाचपोड़, सुशील शुक्ला, प्रमोद पाठक, राणा प्रताप सिंह, शिवप्रताप बघेल, मनीष चौबे, संजय जायसवाल, सुनील पाठक, अरविंद वैष्णव, एजाज खोखर, मकबूल खान, आशीष मिश्रा, जय ताम्रकार, स्वतंत्र मिश्रा, स्वतंत्र तिवारी, रवि शुक्ला, प्रवीण वैष्णव, सोम वर्मा, रोमी अग्रवाल, दीनानाथ केशरवानी, आकाश मिश्रा, सुनील लखवानी, झीलेश देवांगन, देवेंद्र शर्मा, राजेश भोजवानी, राहुल रूपवानी, सूरज मंगलानी, विकास जैन, जलेश यादव, विकास जैन, संजय चंदेल, विनय चोपड़ा, कोमल देवांगन, मोहम्मद कलीम तंवर, अनूप जैन, तुलजाराम लेडवानी, कृष्णा आर्य, दिलीप सोनी सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।