Home मध्यप्रदेश फिलीपींस और श्रीलंका का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मप्र में मतदान प्रक्रिया देखने...

फिलीपींस और श्रीलंका का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मप्र में मतदान प्रक्रिया देखने आएगा

13
0

भोपाल
भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन करने फिलीपींस और श्रीलंका का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भोपाल आएगा। प्रतिनिधिमंडल पांच से आठ मई तक भोपाल में रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि फिलीपींस के कमीशन आन इलेक्शंस की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी इंटिंग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय और श्रीलंका के प्रेसिडेंशियल कमीशन आफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशंस फार इलेक्शन ला रिफार्म्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा।

उन्हें छह मई को मतदान दलों की रवानगी और मतदान की तैयारियां दिखाई जाएंगी। सात मई को भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कराया जाएगा। आठ मई को प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंटकर अनुभव साझा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here