Home छत्तीसगढ़ महापौर-आयुक्त ने नागरिकों से की अपील-घर बैठे संपत्तिकर का ऑनलाईन भुगतान करे

महापौर-आयुक्त ने नागरिकों से की अपील-घर बैठे संपत्तिकर का ऑनलाईन भुगतान करे

64
0

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की ओर से महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक ने नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डो के रहवासी करदाता नागरिको से ऑनलाईन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली का सदुपयोग कर घर बैठे संपत्तिकर का ऑनलाईन भुगतान करने का अनुरोध किया है।
महापौर, आयुक्त, राजस्व विभाग अध्यक्ष ने बताया कि घर बैठे संपत्तिकर का ऑनलाईन भुगतान कोई भी करदाता नागरिक पर जाकर अपना 12 अंकों की संपत्ति यूनिक आईडी दर्ज करके कर सकता है। यदि संपत्ति आईडी की जानकारी न हो तो अपने वार्ड क्षेत्र का चुनाव कर नाम से आईडी को खोजा जा सकता है। फिर मेक पेंमेंट के बटन पर क्लीक कर संपत्तिकर का ऑनलाईन भुगतान घर बैठे किया जा सकता है।
महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार ने बताया कि सभी करदाता नागरिको को नगर निगम रायपुर द्वारा राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के निर्देष पर लोक हितार्थ प्रारंभ की गई ऑनलाईन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली की जानकारी से अवगत कराने नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों सहित जोन के विभिन्न प्रमुख स्थानों में इससे संबंधित फ्लैक्स लगवाये गये है। ऑनलाईन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली के संबंध में किसी भी शिकायत, जानकारी अथवा सुधार के लिए जोनवार मोबाईल नंबर की सूची जारी की गई है। करदाता नागरिक इस संबंध में जोन 1 के मोबाईल नंबर 7999292993, जोन 2 के 7694076814, जोन 3 के 9685626049, जोन 4 के 9303664827, जोन 5 के 7987266126, जोन 6 के 9754191827, जोन 7 के 7746965194, जोन 8 के 8839587112, जोन 9 के 9074978208 एवं जोन 10 के मोबाईल नंबर 7000611350 में ऑनलाईन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली से संबंधित षिकायत जानकारी सुधार हेतु संपर्क स्थापित कर सकता है।