Home छत्तीसगढ़ सीएम साय ने धर्मांतरण को लेकर रिकेश सेन के गर्दन काटने वाले...

सीएम साय ने धर्मांतरण को लेकर रिकेश सेन के गर्दन काटने वाले बयान को बताया निजी विचार

6
0

दुर्ग.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग के अहिवारा के दौरे पर थे। जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया और पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल को जिताने की बात कही। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को कृषि आधारित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल को जिताने के लिए अहिवारा की जनता से उनका आशीर्वाद मांगा। साथ ही उन्होंने मंच के माध्यम से केंद्र की 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट और दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव संपन्न हुआ है। अभी तक के चुनाव में जो फीडबैक हम लोगों के पास है, उसके हिसाब से चारों सीटों पर भाजपा की दावेदारी मजबूत है। दावा किया कि छत्तीसगढ़ की सभी सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के धर्मांतरण कराने वाले की गर्दन काटने वाले बयान पर कहा वह निजी विचार हो सकते हैं। पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार में खूब धर्मांतरण हुआ और कांग्रेस ने खूब संरक्षण दिया, लेकिन कोई भी व्यक्ति स्वतंत्रता से कोई भी धर्म अपना सकता है। लेकिन शिक्षा का और गरीबी का लाभ देकर उनको गलतफहमी में डालकर धर्मांतरण करवाना ठीक बात नहीं, जिसका हम हमेशा विरोध करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here