15 से 18 आयुवर्ग के 92 फीसदी किशोरों ने लगवाया पहले डोज का टीका
धमतरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि आज तक की स्थिति में जिले में अब तक कुल 10 लाख 54 हजार 848 लोगों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है। इसमें प्रथम डोज का टीका छह लाख 41 हजार 720 को, दूसरे डोज का चार लाख आठ हजार 958 तथा बूस्टर यानी प्रीकॉशन डोज चार हजार 170 लोगों का टीकाकरण शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रथम डोज के टीकाकरण के लिए छह लाख 28 हजार 367 का लक्ष्य मिला था, जिसके विरूद्ध छह लाख 41 हजार 720 का टीकाकरण किया गया, जो कि लक्ष्य के विरूद्ध 102 प्रतिशत है। इसमें 15 से 18 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत लोगों को, 18 से 44 आयु वर्ग के 91 फीसदी, 45 से 59 उम्र वाले 120 प्रतिशत तथा 60 साल से अधिक आयु के 114 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज का टीकाकरण लगाया गया है। इसी तरह दूसरे डोज के वैक्सिनेशन के लिए छह लाख 30 हजार 901 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक चार लाख आठ हजार 958 लोगों को टीके लगाए गए जो लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि का 65 प्रतिशत है। द्वितीय चरण के टीकाकरण में 79 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी, 77 प्रतिशत फं्रटलाइन वर्कर्स, 18 से 44 आयु श्रेणी वाले 61 प्रतिशत लोगों को, 45 से 59 उम्र के 72 प्रतिशत और 60 से अधिक आयु वाले 67 प्रतिशत लोगों को दूसरे चरण का टीका लगाया गया है। साथ ही इसी माह के प्रारम्भ हुए प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज हेतु प्राप्त 29 हजार 427 के लक्ष्य के विरूद्ध चार हजार 170 को टीके लगाए गए हैं जो लक्ष्य के विरूद्ध 14 प्रतिशत की उपलब्धि है। इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स 25 प्रतिशत, फ्रंटलाइन वर्कर्स 12 प्रतिशत और 60 से अधिक आयु वाले 10 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं। यह टीका ऐसे लोगों को लगाया जा रहा है, जिन्होंने दूसरे चरण का टीका कम से कम 39 सप्ताह पूर्व लगवाया है।