रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन क्रमांक-3 के तहत कालीमाता वार्ड नम्बर 11 में क्रिस्टल आर्केड के सामने नगर निगम के हाट बाजार परिसर में कैंटीन का शुभारंभ किया।
महापौर श्री ढेबर ने कैंटीन के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों से दैनिक जीवन में पॉलीथिन एवं प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करके उनके स्थान पर स्टील के बर्तनों एवं कपड़ों के थैलों का उपयोग करने का आव्हान किया है। ताकि जीरो वेस्ट मैनेजमेंट एवं नो पॉलीथिन महाभियान को सफल बनाया जा सके।
महापौर ने शिव संगम महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी एवं बर्तन बैंक, झोला बैंक,फूड बैंक केंटीन का अच्छी तरह से संचालन करने का आव्हान किया. बर्तन बैंक से लोगों को कार्यक्रम हेतु सस्ती दर पर स्टील के बर्तन, झोला बैंक से सस्ती एवं न्यूनतम दर पर कपड़े के थैले एवं फूड बैंक से सस्ती एवं न्यूनतम दर पर गुणवत्तापूर्ण छत्तीसगढ़ी व्यंजन, खाद्य पदार्थ, चाय, पकोड़ी एवं स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ सहजता एवं सरलता से उपलब्ध होंगे।
महापौर ने लोगों से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने बर्तन बैंक, झोला बैंक, फूड बैंक (कैंटीन) का अधिकाधिक उपयोग करने का अनुरोध लोगों से किया। महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने संकल्प पूर्वक अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध सभी नागरिकों से किया। महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में श्रेष्ठ स्वच्छता कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता प्रमाणपत्र देकर जोन क्रमांक 3 की ओर से सम्मानित किया। वार्ड पार्षद मितेष भारद्वाज ने कालीमाता वार्ड नम्बर 11 के हाट बाजार परिसर में बर्तन बैंक, झोला बैंक, फूड बैंक ( कैंटीन) खोलने पर सभी वार्डवासियों की ओर से महापौर को हार्दिक धन्यवाद दिया।