Home छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस चौक-चौराहों पर चेकिंग कर बिना नंबर प्लेट के वाहन और...

रायपुर पुलिस चौक-चौराहों पर चेकिंग कर बिना नंबर प्लेट के वाहन और 3 सवारी वाले बाइकरों के बना रही चालान

11
0

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस की सघन चेकिंग अभियान जारी है। शहर के चौक चौराहों में चेकिंग पॉइंट लगा कर दोपहिया, चारपहिया जैसे सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रायपुर में चुनाव सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में लगातार चेकिंग अभियान चला जा रहा है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस बल और यातायात पुलिस की ओर से निम्न स्थानों में चेकिंग पॉइंट लगाकर रात आठ बजे से लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। रात को मरीन ड्राइव, रेलवे स्टेशन के पास,अग्रसेन चौक, महादेव घाट,पचपेड़ी नाका,पठारी डीह,चांदनीडीह, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब, नगदी रकम, सोना, चांदी सहित चुनाव से संबंधित अवैध और प्रतिबंधित सामग्रियों की परिवहन को रोकने के लिए चेकिंग की जा रही है। साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ ही शराब पीकर मोटर साइकल चलाने वाले ,स्पीड बाइकर्स ,तीन सवारी बाइक, बदमाश बाइकर्स , बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल की चेकिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here