Home खेल प्रभसिमरन, बेयरस्टो और शशांक की तूफानी पारी की बदौलत 262 का लक्ष्य...

प्रभसिमरन, बेयरस्टो और शशांक की तूफानी पारी की बदौलत 262 का लक्ष्य भी पड़ा छोटा

13
0

कोलकाता

'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को हुआ, वो आज तक आईपीएल के इत‍िहास में नहीं हुआ … यहां तक टी20 क्रिकेट की हिस्ट्री में भी नहीं हुआ था. कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच में आईपीएल के साथ, टी20 इत‍िहास का सबसे बड़ा रनचेज हुआ. जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा, ज‍िसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब क‍िंंग्स को 262 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हुए हास‍िल किया और 8 विकेट से पटखनी दी. 

इससे पहले पिछले साल 26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 259/4 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 का रनचेज किया था. वहीं आईपीएल के ल‍िहाज से राजस्थान रॉयल्स ने 16 अप्रैल 2024  को ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ 224 रन के टारगेट का पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस तरह राजस्थान ने अपने 4 साल पुराने मुकाबले में हुए रनचेज की बराबरी की थी. 

यह मुकाबला तब राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह  में खेला गया था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज के लिए मिले 224 रनों के जवाब में 226 रन बनाए थे. 

अब वापस आते हैं 26 अप्रैल 2024 को हुए मुकाबले पर, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 261/6 रन बनाए, वहीं पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया. केकेआर के सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (37 गेंदों पर 75) और सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71) के बीच 138 रन की पार्टनरश‍िप हुई. जिसकी बदौलत इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाया. 

जवाब में पंजाब किंग्स ने भी शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में प्रभसिमरन सिंह के विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए. प्रभसिमरन ने रन आउट होने से पहले 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. बाद में जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो बने, जिन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए. उनको शशांक सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने केवल 28 गेंदों में 68 रन बनाए. 

अब आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने, आइए इस पर नजर डालते हैं. 

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच में 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं. इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में लगे कुल 38 छक्कों को पीछे छोड़ दिया. 

बेयरस्टो और शशांक ने मारे 17 छक्के

बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली तो शशांक सिंह 28 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 छ्क्के और 2 चौके लगाए। इस मैच में कुल 41 छक्के लगे। बेयरस्टो ने 9 छक्के लगाए। यह मेंस टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। आईपीएल इतिहास की भी यह सबसे बड़ी रन चेज रही।

किसी एक टीम के द्वारा टी20 में सबसे ज्यादा छक्के 
पंजाब किंग्स ने KKR के खिलाफ रनचेज करते हुए कुल 24 छक्के लगाए, जो पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के 26 छक्कों के बाद टी20 में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं. किंग्स के 24 छक्के किसी आईपीएल मैच में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं, जिसने पिछले सप्ताह RCB और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ SRH के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

टी20 का दूसरा बड़ा एग्रीगेट 
शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में केकेआर और किंग्स द्वारा बनाए गए कुल 523 रन  बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में 15 अप्रैल 2024 को बनाए गए 549 रनों के बाद टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है. 27 मार्च 2024 को मुंबई और एसआरएच के मैच में भी एग्रीगेट (दोनों टीमों का मिलाकर स्कोर) 523 रन था. 

किसी एक आईपीएल में पहली बार ओपनर्स ने किया ऐसा 
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और पंजाब के बीच मैच में पचास से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे. किसी आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला उदाहरण रहा. पुरुषों के टी20 में ग्यारहवीं बार ऐसा हुआ है. वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं. 

वहीं इस मैच 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 5 अर्धशतक बने. साल्ट (25 गेंद), नरेन (23), प्रभसिमरन (18), बेयरस्टो (23) और शशांक सिंह (23) ने 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पुरुषों के टी20 (जहां गेंद-दर-गेंद डेटा उपलब्ध है) में 25 या उससे कम गेंदों पर बनाए गए पांच अर्धशतकों का यह पहला उदाहरण है. 

पंजाब किंग्स के लिए सबसे तेज आईपीएल शतक 
38 – डेविड मिलर बनाम RCB, मोहाली, 2013
45 – मयंक अग्रवाल बनाम RR, शारजाह, 2020
45 – जॉनी बेयरस्टो बनाम KKR, कोलकाता, 2024
49 – ऋद्धिमान साहा बनाम KKR , बेंगलुरु, 2014 फाइनल

पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे सबसे बड़ा सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
259 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
244 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
243 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022
243 – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल में सबसे सफल रनचेज 
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021

पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के
42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक एग्रीगेट 
549 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
523 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
465 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024

टी20 रन-चेज में हाइएस्ट स्कोर 
262/2- पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, आईपीएल 2024
262/7- आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
259/4- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
254/3- मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
253/8- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
26 अप्रैल को पीबीकेएस की तुलना में केवल नेपाल ने पुरुष टी20 क्रिकेट में एक पारी में अधिक छक्के लगाए हैं. उन्होंने पिछले साल एश‍ियन गेम्स में  मंगोलिया के खिलाफ 314/3 के स्कोर में 26 छक्के मारे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here