Home देश तमिलनाडु सरकार ने खाद्य पदार्थ में द्रवीकृत नाइट्रोजन के सीधे इस्तेमाल के...

तमिलनाडु सरकार ने खाद्य पदार्थ में द्रवीकृत नाइट्रोजन के सीधे इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया

11
0

पंजाब में संगठित आपराधिक गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

तमिलनाडु सरकार ने खाद्य पदार्थ में द्रवीकृत नाइट्रोजन के सीधे इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया

 मोदी ने स्कूल नौकरियों के घोटाले को लेकर तृणमूल की आलोचना की

चंडीगढ़
पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर द्वारा संचालित संगठित आपराधिक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर 2023 में यह गिरोह तरनतारन के गांव ढोटियां में एक बैंक को लूटने के असफल प्रयास में शामिल था, जिसमें आरोपी व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल, 2024 को राजू शूटर के साथियों ने उसे सिविल अस्पताल, तरनतारन से भागने की साजिश रची थी, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल और एक डबल बैरल बंदूक और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

तमिलनाडु सरकार ने खाद्य पदार्थ में द्रवीकृत नाइट्रोजन के सीधे इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया

चेन्नई
तमिलनाडु सरकार ने खाद्य पदार्थ जैसे कि बिस्किट, आइसक्रीम, वेफर बिस्किट आदि के साथ द्रवीकृत नाइट्रोजन के सीधे इस्तेमाल के खिलाफ खाद्य व्यवसाय संचालकों को आगाह किया और कहा कि भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने से पहले द्रवीकृत नाइट्रोजन पूरी तरह सुखा (वाष्पित करना) दी जाए।

उसने नामित अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को, खाद्य पदार्थ के साथ द्रवीकृत नाइट्रोजन का सीधा इस्तेमाल कर रहे खाद्य व्यवसाय संचालकों द्वारा किसी भी उल्लंघन के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यहां बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘द्रवीकृत नाइट्रोजन (आईएनएस 941) का डेयरी आधारित मिष्ठान -आइसक्रीम जैसी उत्पाद श्रेणी में तुरंत जमाने और कलरिंग एजेंट के तौर पर केवल प्रसंस्करण सहायक के रूप में ही इस्तेमाल करने की अनुमति है।’’

इसमें कहा गया है कि साथ ही नाइट्रोजन (आईएनएस-941) का खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्पाद मानक व खाद्य गतिविधियां) नियमन के अनुसार गैस को बंद करने और किसी खाद्य पदार्थ को जमाने के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 मोदी ने स्कूल नौकरियों के घोटाले को लेकर तृणमूल की आलोचना की

मालदा
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लगभग 26,000 नौकरियां रद्द होने के मामले को लेकर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को पार्टी की ‘‘कट और कमीशन’’ की संस्कृति के कारण नुकसान उठाना पड़ा है और यह अब ‘‘घोटालों का पर्याय’’ बन गई है।

प्रधानमंत्री ने मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं ने तृणमूल नेताओं को रिश्वत देने के लिए कर्ज लिया था, वे इस स्थिति के कारण बोझ से दबे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल घोटाले करती है जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ता है। पार्टी बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘शिक्षक भर्ती घोटाले ने लगभग 26,000 परिवारों की आजीविका छीन ली।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और उससे सहायता प्राप्त विद्यालयों में, राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए हुई शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने का सोमवार को आदेश दिया था तथा चयन प्रक्रिया को ‘‘अमान्य एवं अवैध’’ करार दिया था।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तृणमूल शासन में केवल एक ही चीज मौजूद है – हजारों करोड़ रुपये के घोटाले। दोषी तृणमूल है, लेकिन उसके धोखे की कीमत पूरे राज्य को चुकानी पड़ रही है।’’

मोदी ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के बारे में अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस और तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए ‘‘नागरिकता देने के लिए है, उसे छीनने के लिए नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों दलों के बीच तुष्टीकरण की होड़ चल रही है। कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पना चाहती है और तृणमूल इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रही। राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में बसाने का काम कर रही है और कांग्रेस उन्हीं में आपकी संपत्ति बांटने की बात कर रही है।’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here