Home छत्तीसगढ़ चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली...

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

5
0

गरियाबंद
दूसरे चरण के तहत छत्‍तीसगढ़ में तीन सीटों पर जारी मतदान के बीच गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि जवान ने आत्‍महत्‍या क्‍योंकि इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की है।

खबरों के अनुसार प्राथमिक स्कूल भवन में जवान रुका था। जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ था और मध्यप्रदेश के राजपुर का रहने वाला है। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में छत्तीसगढ़ आया हुआ था। घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटे हैं।

गरियाबंद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ में तीन सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। महासमुंद लोकसभा सीट के अंतर्गत गरियाबंद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता मतदान कर रहे हैं।

रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले में फायरिंग, प्रधान आर‍क्षक की मौत

इधर, रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात प्रधान आरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्‍त हुई जब असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। इस घटना में असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here