Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत 34 मामलों में...

बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत 34 मामलों में 64 लाख की बरामदगी

7
0

बिलासपुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन एवं वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल नेतृत्व में अन्य राज्यों से आयात/निर्यात होने वाले नारकोटिक्स सब्सटांस, लिकर, कैश, प्रेसियस मेटल्स इत्यादि के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, पार्सल सामानों के साथ साथ यात्री गाडियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस कार्यवाही के दौरान रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत मादक पदार्थ गॉंजा के 17 मामलों में लगभग डेढ क्विंटल गांजा अनुमानित कीमत 3012380/-रूपये , शराब के 8 मामलों में 106 लीटर शराब अनुमानित कीमत 53750/- रूपये , 08 मामलों में 3113600/- नगद कैश की बरामदगी तथा 04.468 किलो चॉंदी कीमत 250000/- रूपये के साथ कुल 34 मामलों में चौसठ लाख रूपये से अधिक की बरामदगी की जा चुकी है.

इसी क्रम में सोमवार को बिलासपुर स्टेशन में रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा /प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर एवं स्टाफ द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान पीएफ नंबर 08 से एक व्यक्ति नाम पता दीपक तलरेजा वल्द तारा चंद तलरेजा उम्र- 30 वर्ष, साकिन- भगत सिंह वार्ड,शंकर दाल मिल के पास, आवरेठी, भाटापारा , जिला बलौदाबाजार छग को संदिग्ध पाकर रोका गया एवं चेकिंग के दौरान  9,39,100/- रूपये  (नौ लाख उन्तालीस हजार एक सौ रुपये) कैश बरामद कर नोडल अधिकारी लोकसभा चुनाव दल बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है तथा यह अभियान लगातार जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here