Home राजनीति अधिकारियों की पत्नियों को नौकरी देकर कांग्रेस प्रदेश से बेरोजगारी दूर कर...

अधिकारियों की पत्नियों को नौकरी देकर कांग्रेस प्रदेश से बेरोजगारी दूर कर रही है – दीपिका शोरी

45
0

सुकमा। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी ने प्रदेश के कांग्रेस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन ठीक इसके विपरीत कांग्रेस की सरकार विश्व बैंक की एक योजना के तहत अधिकारियों की पत्नियों को हजारों लाखों के मासिक मानदेय पर नियुक्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टरों व आईएएस अधिकारियों की पत्नियों को नौकरी देकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश से बेरोजगारी दूर कर रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिव एस. भारती दासन की पत्नी को 01 लाख रुपए मासिक मानदेय इसी तरह सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार की पत्नी को 50 हजार रुपए और आईएएस हिमशिखर गुप्ता की पत्नी को 80 हजार रुपए के मासिक मानदेय पर चिराग योजना में नौकरी दी गई है। दीपिका ने कहा कि कृषि विकास, किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन चिराग योजना में बीते साल 25 अक्टूबर को मेनका एम भारती दासन को स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर फूड एंड न्यूट्रिशन सपोर्टिव एग्रीकल्चर के पद पर अगले दो वर्षों के लिए नियुक्त किया है। ऐसे ही नेहा गुप्ता को असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर फाइनेंस और कोमल नंदनवार को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ईएसएफ इन्वायरन्मेंट के पद पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने सुकमा कलेक्टर नंदनवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनसमस्या से जुड़े कई पत्र लिखे , लेकिन एक पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।