Home छत्तीसगढ़ अदालतों में 365 दिनों में से 93 दिन अवकाश में बीतेगा

अदालतों में 365 दिनों में से 93 दिन अवकाश में बीतेगा

44
0

जगदलपुर। छग हाईकोर्ट ने वर्ष 2022 के अवकाशों की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार वर्ष 2022 के 365 दिनों में से अदलतों में 93 दिन का अवकाश होगा यानि इतने दिन छुट्टियों में बीतेंगे। घोषित ये छुट्टियां सामान्य हैं। इनमें माह में पडऩे वाले रविवार और दूसरे तीसरे शनिवार भी शामिल हैं। इनके अलावा ऐच्छिक अवकाश भी होंगे। अदालतों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 14 मई से 10 जून के बीच और शीतकालीन अवकाश 17 से 31 दिसंबर के बीच होगा। महीनों के हिसाब से सबसे ज्यादा 14 छुट्टियां अक्टूबर और 10 छुट्टियां अगस्त में पड़ेंगी। जनवरी, अप्रैल और मई में 8-8 छुट्टियां, मार्च, जुलाई और नवंबर में 07-07 और फरवरी जून सितंबर और दिसंबर में 6-6 छुट्टियां होंगी।